
उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। जहां लोग गर्मी से परेशान है, वहीं राहत भरी खबर भी सामने आ रही है। प्रदेश के उत्तराकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। जबकि देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि दून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, हल्द्वानी में गर्मी से लोग परेशान है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, थल, चंपावत में भी गर्मी बढ़ गई है।