
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अजब- गजब कारनामे हैं। पास होने के साल भर बाद भी अंकपत्र नहीं मिल रहे हैं और जब मिल रहे हैं तो उनमें कई गड़बड़ियां हैं। अब तो हद ही कर दी। कई परीक्षार्थियों को पूर्णांक से अधिक नंबर दे दिए।
एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में एमएससी वनस्पति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर में छह छात्राएं हैं। पास होने पर इनमें पांच छात्राओं को अंकपत्र मिल चुके हैं। इनका पूर्णांक तो 290 हैं, लेकिन एक छात्रा को 317, दूसरी को 321, तीसरी को 332, चौथी को 333 और पांचवीं को 334 अंक मिले हैं। छठी छात्रा के ऑनलाइन मार्कशीट में अंक सही हैं, लेकिन उसका अंकपत्र ही नहीं आया। अब ये छात्राएं हैरत में हैं कि पूर्णांक से अधिक अंक कैसे मिल गए। वहीं कई छात्राएं एक साल से अंकपत्र के लिए चक्कर लगा रही हैं।
वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश भाकुनी ने कहा कि दो महीने पहले परीक्षा नियंत्रक को ई- मेल की थी, पर अंकतालिकाएं नहीं आई हैं। इनमें तीन-चार महीने का समय लग सकता है।