
चंपावत जिले के ग्राम पंचायत पचनई क्षेत्र के एक गांव में जंगल गई एक महिला के साथ एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व एक महिला मवेशियों को चराने जंगल गई थी। इस दौरान आरोपी शंकर लाल ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला किसी तरह जान बचाकर वहां से घर पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई। महिला ने परिजनों के साथ बुधवार को थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी शंकर के खिलाफ बीएनएस की धारा 36, 24, 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है। मामले की जांच एसआई राधिका भंडारी कर रही हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के साथ ही बयान दर्ज किए।