
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में अध्यक्ष के चालक कमल बेलवाल को भी आरोपी बनाया गया है। मुकेश पर विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने लिखा, उसके दो बच्चे हैं। बच्चों के पालन-पोषण के लिए उसे नौकरी की जरूरत थी। वर्ष 2021 में वह च्यूरीगाढ़ धारी नैनीताल व हाल निवासी हल्द्वानी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के दफ्तर पहुंची। आरोप है कि अध्यक्ष ने उसे दैनिक भत्ते पर दुग्ध संघ में नौकरी पर रख लिया। एक दिन अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कच्ची नौकरी को पक्की करने के नाम पर महिला को 10 नवंबर 2021 को काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही धमकाया कि इसका जिक्र किसी से किया तो मैं तुमको दैनिक भत्ते की नौकरी से भी हटवा दूंगा। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर अपने कार्यालय में बुलाया और गलत जगह छूने लगा। मना करने पर महिला की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। कुछ समय बाद उसने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने इंकार करने पर आरोपी ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल से जान से मारने की धमकी दिलवाई।
महिला की तहरीर के आधार पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा व उनके चालक कमल बेलवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।