
रुद्रपुर: शहर में तीन लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठान, कार्यालय और घरों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई 32 घंटे बाद भी जारी रही। एक कारोबारी के नहीं मिलने पर टीम ने घर को सील कर दिया। इसके अलावा तीन जगहाें पर जमी टीमों ने कारोबारी और परिजनों से उनके कारोबार, संपत्ति और खातों का ब्योरा लेने के साथ ही उनके बयान भी दर्ज किए हैं। टीमों की ओर से कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है।
बृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे आयकर विभाग लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर टीएस पंचपाल, आयकर अधिकारी मुकेश कुमार, दीपक कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारियों की टीम रुद्रपुर पहुंची। टीमों ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइंस स्थित आवास, उनके बेटे रोनिक नारंग व रोनिक के साझीदार सौरभ गावा के मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय और एलाइंस काॅलोनी स्थित सौरभ के आवास पर छापा मारा था। सौरभ के घर पर नहीं होने और बंद होने से कार्रवाई नहीं हो सकी। इधर तीन जगहों पर टीमों के अधिकारी रात दिन जांच और पूछताछ में जुटे रहे।