
हरबर्टपुर वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी नेहा सहगल जीती। वार्ड नंबर चार से निर्दलीय प्रत्याशी लवलेश शर्मा 100 मतों के अंतर से जीते। उन्हें पिछले बोर्ड में सभासद रहने के बाद भी कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट। वार्ड नंबर पांच से भाजपा प्रत्याशी अंकित जोशी 1200 मतों से जीते। वार्ड छह से भाजपा के सुमित चौधरी और सात से श्रुति खेवड़िया भाजपा से जीतकर पार्षद बनीं।