
हल्द्वानी। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से नगर में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव आठ जून को सुबह सात बजे भव्य श्री श्याम निशान यात्रा होगी। वहीं शाम में संकीर्तन।आयोजकों ने बताया कि हल्द्वानी के हीरानगर स्थित उत्थान मंच में होने वाले महोत्सव में भव्य दरबार, आलौकिक श्रंगार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, फूलों की वर्षा, इत्र वर्षा, श्री श्याम रसोई आदि आयोजन होंगे।