
अल्मोड़ा: सोमेश्वर के विजयपुर गांव के जिस घर में सिर्फ नौ दिन पहले शहनाई गूंजी थी, अब वहां मातम है। मृतक पंकज का बीते आठ जून को विवाह हुआ था। एक-दूसरे का साथ पाकर पंकज और उसकी पत्नी किरन काफी खुश थे। परिजन अब भी विवाह की खुशियां मना रहे थे कि एक घटना ने खुशियां छीन लीं। नई नवेली दुल्हन की हाथों की मेहंदी ठीक से सूखी भी नहीं थी कि पति का साथ हमेशा के लिए छूट गया।
विजयपुर गांव में नौ दिन पूर्व जश्न का माहौल था। मौका था पंकज के विवाह का। खूब धूम-धड़ाके से उसका विवाह हुआ और वह नौरी पैथानी की 23 वर्षीय किरन के साथ विवाह बंधन में बंधे। विवाह की खुशियों के बीच पंकज उसका सैनिक भाई नीरज अपने चार साथियों के साथ घूमने के लिए कौसानी की तरफ निकले। सभी छह युवकों के परिजन उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इनमें से दो युवकों की मौत की खबर उन्हें मिली। कोसी नदी में पति की डूबने से मौत हो गई और सिर्फ नौ दिन बाद भी पति-पत्नी का साथ हमेशा के लिए छूट गया। पति की मौत की खबर सुनकर किरन बेसुध है। माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सैनिक भाई के सामने छोटे भाई ने तोड़ा दम
पंकज की शादी में शामिल होने उसका सैनिक भाई नीरज कुछ दिन पूर्व ही अवकाश पर घर लौटा था। रविवार को दोनों भाई अपने गांव के साथी युवक धीरज, महेंद्र, देवेंद्र, पंकज के साथ कौसानी निकले। वापसी में सोमेश्वर के पास कोसी नदी में नहाने उतरे। यहां नदी में डूबने से पंकज और धीरज की मौत हो गई। सैनिक भाई अपने छोटे भाई और साथी धीरज को बचाने की जद्दोजहद करता रहा लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। उसने छोटे भाई और साथी ने उसकी आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया।