
अल्मोड़ा: द्वाराहाट से तीन किमी दूर एक गांव में शराब पिलाकर युवती (19) से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती को इलाज और मेडिकल के लिए रानीखेत उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
बीते शुक्रवार रात एक गांव में जागर कार्यक्रम चल रहा था। जागर के दौरान युवती मोबाइल का चार्जर लेने घर आई जो वापस कार्यक्रम में नहीं पहुंची। जब परिजन उसकी खोजबीन में घर पहुंचे तो वह बेहोश मिली। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। दूसरे दिन शनिवार सुबह तक भी वह होश में नहीं आई तो उसे उपचार और मेडिकल के लिए रानीखेत उप जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पीड़िता के भाई ने थाने पहुंचकर पास के गांव के आरोपी युवक प्रमोद बिष्ट (25) के खिलाफ तहरीर दी। उसने कहा कि घर में अकेले पाकर आरोपी ने उसकी बहन को शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है। वहीं सूचना के बाद विधायक मदन बिष्ट के साथ ही क्षेत्र के लोग सीएचसी पहुंचे और उन्होंने घटना पर आक्रोश जताया।