
प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, दून समेत अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं, बारिश को देखते हुए देहरादून, पिथौरागढ़ के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है।
वहीं, 23 जुलाई को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम रीना जोशी ने बताया कि मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक के शासकीय, अशासकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने बारिश के मौसम में सभी से सावधान रहने की अपील की है।