
कैंची धाम। नैनीताल जनपद के भवाली स्थित कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले को लेकर भक्त उत्साहित हैं। धाम में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले मालपुआ को बनाने को लेकर तैयारी है।
श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए 42 क्विंटल कागज की थैली उपयोग में लाई जाएंगी। साथ ही कागज के चार लाख गिलासों में सब्जी वितरित की जाएगी।
मंदिर ट्रस्ट ने दो लाख से अधिक लोगों को मालपुआ उपलब्ध कराने के लिए 42 क्विंटल कागज की थैली दिल्ली से मंगाई है। प्रसाद के साथ मिलने वाली सब्जी कागज से बनाए गए गिलास में उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से बनाए गए चार लाख गिलास मंदिर में पहुंच गए है।
मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कागज से निर्मित सामग्री उपयोग में लाई जाएगी। प्रसाद यानी मालपुआ बनाने का काम 12 जून से पूजा पाठ के साथ शुरू होगा जो मेला समाप्त होने तक चलेगा।