
रुड़कीI देहरादून निवासी एक टीवी चैनल की महिला एंकर अपनी बहन के साथ रुड़की स्थित मायके के लिए कार से लौट रही थी। इस दौरान दो बाइक सवार युवक उनके पीछे लग गए।
कार में अपनी बहन के साथ रुड़की जा रही एक टीवी चैनल की एंकर और उनकी बहन के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने छेड़खानी कर दी। उन्होंने हाईवे पर गांव अमानतगढ़ के पास कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। बताया जा रहा है कि विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और दोनों बहनों के कपड़े फाड़ दिए। बुग्गावाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।