
रामपुर/उधमसिंह नगर। दो बच्चों की एक मां सोमवार को कोतवाली पहुंच गई और उसने पुलिस को बताया कि वह गुमशुदा नहीं है। महिला ने कहा कि उसने पति से परेशानी होकर उत्तराखंड निवासी अपने एक परिचित से शादी कर ली है और उसी के पास रह रही है। महिला ने गुमशुदगी को गलत बताया। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा से सटे एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि उसकी विवाहित पुत्री अचानक रहस्यमय ढंग से कहीं लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को एक महिला कोतवाली पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला ने कहा कि वह गुमशुदा नहीं है। पति और सुसराल वालों से परेशान होकर उत्तराखंड निवासी अपने परिचित से शादी कर ली है और उसी के साथ रह रही है। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह एसपी रामपुर को भी एक प्रार्थनापत्र देकर अनुरोध कर चुकी है कि वह बालिग है और अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। इसके बाद महिला अपने घर चली गई। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।