
हरिद्वार: रोड़ीबेलवाला मैदान में अतिक्रमण हटाने के दौरान महिलाएं आपस में भिड़ गई। महिलाओं की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। प्रशासन की टीम रोड़ीबेलवाला मैदान में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। इस दौरान महिला दुकानदार किसी बात पर टीम के सामने ही आपस में भिड़ गई।
प्रशासनिक टीम के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।