
प्रदेश के अधिकतर जिलों में मंगलवार को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते मंगलवार को नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंगनबाड़ी और 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के छुट्टी घोषित कर दी गई है।